पुष्प वर्षा कर मनाया होली मिलन समारोह

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड कार्यालय वैर में अधिशाषी अभियंता दुलीचंद मीणा की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सहायक अभियंता दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता गगन बंसल, कौशल किशोर, कैशियर बिबेक सिंह, सत्यभान सिंह, प्रेमशंकर,पवन, रुप किशोर, सहायक कर्मचारी नरेंद्र, लक्ष्मन, दरब, घसीडा, सुखराम, सुभाष, एवं समस्त संवेदकगण सुरेन्द्र शर्मा खरबेरा, कौशलेंद्र दत्तात्रेय, रामवीर, सुरेश सैनी, कन्हैया खटाना,सत्तो शर्मा, रामअवतार शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिशाषी अभियंता दुलीचंद मीणा ने सभी को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि होली का पावन पर्व स्नेह, आपसी सौहार्द का प्रतीक है। होली के पावन पर्व को स्नेह एवं आपसी सौहार्द की भावना से मनाया जाना चाहिए। सभी ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगा कर पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। पुष्प वर्षा कर लोगों को पानी बचाने का सन्देश भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संवेदक अनिल कौशिक ने किया।






