अलवर जिले में अपराधियों का बोलबाला: बैंक महिला अधिकारी का बैंक के अंदर से मोबाइल पार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर ही नहीं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधी चुस्त पुलिस सुस्त वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ऐसा ही नजारा अलवर शहर में आजकल बैंक भी सुरक्षित नहीं है। बैंक में चोर घुसकर बैंक में कार्यरत महिला का मोबाइल पार कर ले गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र मनु मार्ग तिराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में देखने को मिला जहा मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई । चोर बैंक में घुसा ओर बैंक में कार्यरत महिला अधिकारी के काउंटर से मोबाइल चोर ले गया यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जहा एक युवक नीली टीशर्ट में महिला अधिकारी के काउंटर के पास बैठा था और महिला अधिकारी प्रियंका का मोबाइल काउंटर पर रखा हुआ था महिला अपने कम्प्यूटर में कार्य कर रही थी तभी युवक चुपचाप काउंटर पर रखे मोबाइल को लेकर रफूचक्कर हो गया।
घटना सारी सीसी टीवी कैमरे में दिखाई दे रही है। जैसे ही महिला अधिकारी ने अपना मोबाइल देखा तो नहीं मिला उसके बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता लगा एक युवक उनके काउंटर से उनका मोबाइल चोरी कर ले गया महिला के परिजनों ने मोबाइल चोरी की शिकायत पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।






