मकराना के उचेरिया में अचानक पहुंची तीन थानों की पुलिस, नहीं मिला कोई अपराधी, खाली हाथ लौटे

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना वृत्तधिकारी भवानी सिंह शेखावत के नेतृत्व में शुक्रवार को मकराना उपखंड के ग्राम उचेरिया में अवैध कार्यों की रोकथाम व मुल्ज़िमो की धर पकड़ हेतु तीन थानों की पुलिस दबिश देने उचेरिया पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी भूमिगत हो चुके थे। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तलाश की।
मकराना थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान पुलिस थाना मकराना, परबतसर व गच्छीपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम उचेरिया में अवैध कार्यों की रोकथाम व मुल्ज़िमो की धर पकड़ हेतु दबिश दी है। सभी अपराधी भूमिगत है जिनकी तलाश जारी है।






