अपेक्स कॉलेज में मनाया विश्व विद्यार्थी दिवस
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के अपेक्स कॉलेज में मंगलवार को विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिद्ध द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। निदेशक डॉ. सिद्ध ने बच्चों को विश्व विद्यार्थी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्व विद्यार्थी दिवस भारत की महान विभूति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर यूएनओ द्वारा निर्धारित हर वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता हैं। इस दौरान उन्होंने डॉ. कलाम के जीवन की उपलब्धियों और कार्यशैली से अवगत कराते हुए कि बताया कि कलाम बेहद सरल और साधारण जीवन व्यतीत करने वाले इंसान थे। उन्हें मिसाइल मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता हैं। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यार्थियों ने भी अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर सफलता प्राप्त करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर अपेक्स कॉलेज के समस्त व्याख्याता व समस्त संकाय के विद्यार्थी मौजूद रहे।