लक्ष्मणगढ़ में युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
कस्बे में युवाओं द्वारा बलिदान दिवस के मौके पर पुराने बस स्टैंड स्थित भगत सिंह सर्किल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इन्हीं वीरों में से तीन अमर शहीद थे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु.इन तीनों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण त्याग दिए।आजादी की लड़ाई में 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश हुकूमत ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी लेकिन इनका बलिदान स्वतंत्रता आंदोलन को और भी तेज कर गया। साथ ही युवाओं को प्रेरणा भी इन शहीदों द्वारा मिली।
युवाओं ने बताया कि हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। वे हमारे देश के सच्चे शहीद हैं और हमें उनकी वीरता और देशभक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए। आज संघर्ष समिति के युवाओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की सफाई कर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर कस्बे के युवाओं में विक्रम सिंह नरूका हारुन खान , असलम खेलदार, आसम खेलदार, भरत सिंह पटेल , अविनाश खारवाल, कपिल शर्मा, जसवंत सिंह आदि युवा मौजूद रहे।






