वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ
नारायणपुर (कोटपूतली - बहरोड) नारायणपुर सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शनिवार को पुरुषोतमदास तिराया पर नारायणपुर थानाधिकारी शिंभू दयाल मीणा व पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।इस मौके पर वहां बाइक सवारों को युवकों सहित अन्य लोगों को रोक कर हेल्मेट लगाकर बाइक चलाने तथा फोर व्हीलर चालकों को सीट बेल्ट लगाने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर दुकानदार व राहगीरों ने भी यातायात नियमों की पालना करने की शपथ ली।
- भारत कुमार शर्मा