प्रशासन कर रहा है हादसे का इंतजार: गौरवपथ बना नरकपथ सड़क कम और गड्ढे ज्यादा, हर पल दुर्घटना का अंदेशा
खैरथल (अलवर, राजस्थान) खैरथल कस्बे के हरसोली रोड स्थित किरवारी फाटक से किशनगढ़ बास रोड को जोड़ने के लिए नगरपालिका व सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए गौरवपथ को अगर नरकपथ कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि गौरवपथ पर सड़क कम और गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं। जिनसे हर पल हादसे का डर बना रहता है। अनदेखी के चलते गौरवपथ अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।
इस पथ का निर्माण यह सोचकर किया गया था कि कस्बे के अंदर वाहनों का दबाव घटेगा लेकिन गत दिनों किसान आंदोलन के चलते व शाहजहांपुर में कई दिनों तक धरना प्रदर्शन की वजह से कोटपुतली व बहरोड़ से रूट डायवर्ट करने से सैकड़ों भारी वाहनों के गुजरने से यहां की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। वर्तमान में इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढों की वजह से भारी वाहनों के कभी भी पलटने का अंदेशा बना रहता है।
प्रशासन कर रहा है हादसे का इंतजार -- इसी मार्ग पर आस्था के प्रतीक हनुमान पहाड़ी मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल व घनी आबादी होने से लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। पहाड़ी मंदिर के पीछे रहने वाले वार्ड नंबर 34 के लोग परमानंद, सीताराम, परमजीत प्रजापत, सुरेश कुमार, सुंदर लाल, पन्नालाल,विरधीचंद आदि लोगों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन अपने आंखों पर पट्टी बांध कर तमाशबीन की भांति किसी अनहोनी घटना के होने का इंतजार कर रहा है।ट्रक व ट्रोले हिचकोले खाते निकलते हैं। प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि इस गौरवपथ पर गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए व सड़क मार्ग को सही कराया जाए।