रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने गोविंदगढ़ सीएचसी के स्वास्थ्य मेले को बनाया राजनेतिक अखाड़ा

बातें करनी थी स्वास्थ्य लाभ की क्षेत्र को स्वास्थ्य योजनाओं की देनी थी जानकारी लेकिन यहां पर भी की गई बात योगीराज की राजस्थान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं उपलब्ध सिरिंज व ड्रिप सेट हवाला दिया जा रहा था सुशासन का

Apr 27, 2022 - 01:21
Apr 27, 2022 - 02:20
 4
रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने गोविंदगढ़ सीएचसी के स्वास्थ्य मेले को बनाया राजनेतिक अखाड़ा

कैंप में मरीज दुहाई दे रहे थे कि सीएससी के वार्ड में नहीं है जगह भर्ती होने की एक बेड पर लेटे हैं 2 से 3 मरीज विधायक ने वहां जाकर देखने की जहमत भी नहीं उठाई

प्रसूता वार्ड के भी बद से बदतर हाल विधायक ने महिला होते हुए भी नहीं पूछा प्रसूता महिलाओं का हाल… क्षेत्र की जनता को विधायक से ऐसी लापरवाही की नहीं थी उम्मीद,,

लोगों को आस थी कि जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक आएंगी तो उनका यहां आकर उनका हाल जरूर पूछेंगी लेकिन क्षेत्रीय जनता उनके आने के बाद भी हुई मायूस, फिर केवल सुनने को मिली ये  राजनीतिक बातें..

गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविन्दगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लोक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जहां  विधायक साफिया जुबेर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मकसद है की सभी का स्वास्थ अच्छा हो जिससे हमारा दिमाग भी तरोताजा रहेगा और लोग खुश रहेंगे तो चारों तरफ भाईचारा बना रहेगा और खुशहाली बनी रहेगी हालांकि पिछले दो-तीन साल में कोरोना काल के चलते लोग भारी परेशान रहे काफी लोग हमें छोड़कर भी चले गए लेकिन हमारे राजस्थान में कम से कम हमारे मुख्यमंत्री जी ने बहुत अच्छा काम किया उन्होंने बातचीत कम की और बीसी के माध्यम से अत्यधिक काम किए किसी भी चीज या दवाइयों की कमी नही रहने दी!

हमारे राजस्थान में कोई कमी नहीं रही, जबकि अन्य राज्यों में जैसे कि यूपी में योगी जी का राज है वहां पर कितने लोग मरे थे उन्हें नदियों और पुलों के किनारे दफना दिया उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया गया यह वही सरकार है जो बड़े-बड़े वादे और घोषणा करती थी कि मोदी जी कि आपके खाते में ₹15लाख आएंगे,  अच्छे दिन आएंगे काला धन लेकर आएंगे लेकिन इन बातों में ऐसा कुछ नहीं हुआ।

जैसे कि अभी प्रधान जी कह रही थी कि मैंने घोषणा तो कर दी हैं हमने अमलीजामा नहीं पहराया, यह बिल्कुल सच है मेरा यह कहना है कि कांग्रेस ने इतना काम दे दिए गोविंदगढ़ में इनको तो हजम करो पहले, फिर 50 का 100 बेड का हॉस्पिटल बना देंगे हम, हमारे यहां हाथ तो देने के लिए बने हैं ना कांग्रेस झूठ बोलती है ना कांग्रेस की नीति में झूठ बोलना है कि वह जनता को भ्रमित करें, इस काम का ठेका तो बीजेपी ने ले रखा है जो दबाकर झूठ बोलती है झूठ बोलते वक्त उनकी तो जुबान भी नहीं लड़खड़ाती ! जब प्रधानमंत्री ही झूठ बोल सकता है तो उसके नीचे और छोटे नेताओ के बारे में तो हम क्या कहेंगे।

हमसे पहले जो रामगढ़ के विधायक थे आपको पता है वह कैसे बात करते थे किस तरह की बातें वह क्या करते थे कि भाई भाई से झगड़ ले, लेकिन पिछले 3 साल में मुझे खुशी है कि यहां की जनता ने बहुत अच्छा भाईचारा व माहौल बनाकर रखा है उसको समझा भी है इस बात को समझा है कि आप एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते है, अच्छी पार्टी चुनते तो आपके क्षेत्र का विकास होता है रामगढ़ में जो पिछले 3 साल में विकास हुआ है वह आप सोचना भी मत कि इतना कार्य कभी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो सकता है इस बात को समझने की जरूरत है और रामगढ़ में तो देखिए मैं ही हूं

वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी आएगी तो भाई भाइयों को लड़ा देगी इस बात की गांठ बांध लो आप गोविंदगढ़ में एसडीएम साहब हमने ही बैठे थे नगरपालिका हम ही लेकर आए हैं जो प्रधान जी यहां बैठी हैं यह है कांग्रेस की ही देन है इन बातों को आप लोगों ने समझना चाहिए, हमने सत्ता को एक जगह नहीं रखा हमने सत्ता के बंटवारे कीये। सत्ता का प्रतिनिधि रामगढ़ में एक अलग होना चाहिए गोविंदगढ़ में एक अलग होना चाहिए जहां अच्छे काम और अच्छी मॉनिटरिंग होनी चाहिए, हमने अभी  शाहडोली में एक नई पंचायत समिति बना दी ताकि उस इलाके को भी हम अच्छे से संभाल पाए हैं

हमने केंद्रीकरण नहीं किया बीजेपी की तरह जैसे देश के सभी फैसले मोदी और अमित शाह करते हैं हमने विकेंद्रीकरण किया है हमने सत्ता को आम जनता तक पहुंचाया है कि आप अपने इलाके में अपनी सरकार बना कर अच्छे से चलाइए यह सबसे बड़ा फर्क है कांग्रेस और बीजेपी में हम चाहते हैं कि हमारे लोग मजबूत हो अपने लोकतंत्र में वह अपने अधिकारों को समझें और उन्हें अपने अधिकार मिले यही कारण है चिकित्सा की बात हो तो हमने जाड़ा में पीएसी कुलवाई है हालांकि न्यायालय में ऐसा नहीं है कि लोग कांग्रेस को ही वोट देते हैं हम इलाके के हिसाब से चल रहे हैं कि जिस इलाके में जिस चीज की कमी है मैं वहां पर वह सुविधा उपलब्ध करा दूं अभी भी सीएमएचओ साहब कर रहे थे कि यहां अभी एक और पीएसी की जरूरत है तो मैं देखूंगी कि कहां इंटीरियर इलाका है जिसे वहां पर खोला जा सके पिछले साल भी हमने पीएससी सेंशन करवाई थी सैमला और गांडूरा में जो अब बना रहे हैं हमारे सरपंच साहब बीजेपी के समय में तो कहीं किसी चीज की बिल्डिंग ही नहीं बनी..

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है