जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने कठूमर व रेटा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का किया अचौक निरीक्षण,दिये दिशा निर्देश

Jun 1, 2023 - 19:41
Jun 1, 2023 - 19:42
 0
जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने कठूमर व रेटा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का किया अचौक निरीक्षण,दिये दिशा निर्देश

खेड़ली/कठूमर(रोहित सिंघल)

जिला कलेक्टर पुखराज सेन द्वारा कठूमर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अचौक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी व्यवस्था सही पाने पर अधिकारियों व कर्मचारियों की जमकर तारीफ की। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर पुखराज सेन आज गुरुवार को कठूमर पहुंचे जहां उन्होंने कठूमर सहित रेटा गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अचौक निरीक्षण किया तथा कैंप में मौजूद अधिकारियों से कैंप के दौरान लाभार्थियों को दी जाने सुविधाओं छाया,कुर्सी,पेयजल आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें सभी व्यवस्था में सही पाए जाने पर अधिकारियों की प्रशंशा की और कार्य को लेकर तारीफ की वहीं जिला कलेक्टर पुखराज सेन द्वारा शिविर के दौरान लाभार्थियों को गारंटी कार्ड का वितरण किया गया जहां जिला कलेक्टर द्वारा गारंटी कार्ड मिलने पर लाभार्थी के चेहरे पर खुशी नजर आई।उधर जिला कलेक्टर द्वारा लाभार्थियों से जनसंवाद किया गया जिसके दौरान अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भागीदारी निभा रजिस्ट्रेशन कराने व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने को लेकर कहा गया तथा साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारियों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उसके बाद जिला कलेक्टर पुखराज सेन द्वारा उपखंड कार्यालय पर अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तरीय बैठक ली जिसमें अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार राजेश मीणा, विकास अधिकारी शिवराम मीणा, नायब तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, रिमांशु शर्मा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................