ऑपरेटर से मारपीट कर नगदी सहित जेसीबी लूट: सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जेसीबी की बरामद, आरोपी फरार

पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है

May 7, 2022 - 23:01
 0
ऑपरेटर से मारपीट कर नगदी सहित जेसीबी लूट:   सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जेसीबी की बरामद, आरोपी फरार

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ थाना क्षेत्र के यादव नगर गांव के समीप आधा दर्जन लोगों ने एक जेसीबी ऑपरेटर से मारपीट कर जेसीबी मशीन सहित नगदी व मोबाइल लूट ले गए। घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 पर सूचना के तुरंत बाद  सक्रिय हुई रामगढ़ थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों में जेसीबी मशीन को बरामद कर थाना ले आई।पुलिस के अनुसार घटना के नामजद आरोपी फरार हो गए हैं। 
एएसआई बंसीलाल ने बताया कि जेसीबी मशीन मालिक शकरुल्ला पुत्र नूर मोहम्मद मेव निवासी मुकंदबास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार शाम सद्दाम नाम के व्यक्ति ने मिट्टी भरत के लिए उसे भजेड़ा गांव बुलाया।जिस पर वह मौके पर गया तो आरोपी उसे ऊंटवाल के जंगल में ले गए।शक होने पर वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
लेकिन आरोपी शायद घटना को अंजाम देने पर अड़े थे।शुक्रवार सुबह उसका ऑपरेटर आमीन एवं हेल्पर मुस्तगीस जेसीबी को लेकर निवाली गांव की तरफ जा रहे थे।उसी समय आधा दर्जन आरोपियों ने उन्हें घेर कर मारपीट शुरू कर दी।आरोपी सद्दाम, रोबदीन,काला, साहून और इफ्फी ने ऑपरेटर का मोबाइल,15 हजार रुपए नगद एवं जेसीबी मशीन को लेकर फरार हो गए।जिसकी सूचना सौ नंबर पर की गई।
एसआई बंसीलाल ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना पर कोटा खुर्द के जंगल से जेसीबी मशीन को बरामद कर लिया है।घटना को लेकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
एएसआई बंसीलाल ने बताया कि जेसीबी मशीन मालिक शकरुल्ला पुत्र नूर मोहम्मद मेव निवासी मुकंदबास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार शाम सद्दाम नाम के व्यक्ति ने मिट्टी भरत के लिए उसे भजेड़ा गांव बुलाया।जिस पर वह मौके पर गया तो आरोपी उसे ऊंटवाल के जंगल में ले गए।शक होने पर वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
लेकिन आरोपी शायद घटना को अंजाम देने पर अड़े थे।शुक्रवार सुबह उसका ऑपरेटर आमीन एवं हेल्पर मुस्तगीस जेसीबी को लेकर निवाली गांव की तरफ जा रहे थे।उसी समय आधा दर्जन आरोपियों ने उन्हें घेर कर मारपीट शुरू कर दी।आरोपी सद्दाम, रोबदीन,काला, साहून और इफ्फी ने ऑपरेटर का मोबाइल,15 हजार रुपए नगद एवं जेसीबी मशीन को लेकर फरार हो गए।जिसकी सूचना सौ नंबर पर की गई।
एसआई बंसीलाल ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना पर कोटा खुर्द के जंगल से जेसीबी मशीन को बरामद कर लिया है।घटना को लेकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है