श्रीराम नवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को किया पाबंद
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) रामनवमी के अवसर पर 10 अप्रैल को निकलने वाले विशाल कलश यात्रा एंव शोभायात्रा को लेकर कस्बें शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए कामां पुलिस ने करीब सौ से अधिक लोगों को पाबंद किया है। और आयोजन कमेटी के सदस्यों को शोभायात्रा के निर्धारित नियमों की पालना कराने की हिदायत दी है।
थाना प्रभारी दौलत कुमार साहू ने बताया कि कामां 10 अप्रैल को रामनवमीं के अवसर पर रामजी गेट स्थित श्री बडे रामजी मन्दिर से जन्माभिषेक के बाद निकलने वाली शोभायात्रा को मध्य नजर रखते हुए शोभायात्रा में कोई व्यवधान पैदा ना हो। इसको ध्यान में रखते हुए कामां कस्बां व ग्रामीण क्षेत्र के करीब सौ से अधिक लोगों को पाबंद किया है। साथ ही कामां थाने के 16 हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रखने के लिए बीट कास्टेबिलों को निर्देश दिए है।