इन 7 चेहरों को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट: मोदी कैबिनेट विस्तार से सधेगा राजस्थान

May 27, 2023 - 18:15
May 27, 2023 - 18:16
 0
इन 7 चेहरों को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट: मोदी कैबिनेट विस्तार से सधेगा राजस्थान

जयपुर (राजस्थान) राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार कुछ बड़ी हलचल कर सकती है. पिछले काफी दिनों से चल रही मोदी कैबिनेट में विस्तार की चर्चाएं एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. ताजा जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में राजस्थान के दावेदारों को लेकर अटकलों का बाजार फिर गरम हो गया है जहां सूबे से कई चेहरों को लेकर चर्चा तेज है. बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी कैबिनेट विस्तार हो सकता है ऐसे में राजस्थान सहित इस साल होने वाले 4 राज्यों के चुनावों को केंद्र की ओर से साधने की पूरी कोशिश की जाएगी. राजस्थान में सत्ता वापसी की उम्मीद लगाए बैठी बीजेपी के राज्य संगठन से कई नेताओं की किस्मत चमक सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान चुनावों को देखते हुए किसी चेहरे को दिल्ली बुलाकर राजस्थान कार्ड खेल सकता है. इसके अलावा जातिगत समीकरणों को साधने की भी पूरी कवायद की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक मोदी कैबिनेट में आदिवासी इलाके से किसी सांसद, एक ओबीसी चेहरा या किसी महिला चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है, वहीं किसी युवा चेहरे पर भी मोदी सरकार दांव लगा सकती है. बताया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में पूर्वी राजस्थान को साधा जा सकता है जहां से एसटी एससी चेहरे राज्यसभा हैं.

सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और करौली - धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है मालूम हो कि पूर्व में बीजेपी को 2018 के चुनावों में काफी नुकसान हुआ था और पूर्वी इलाके में सचिन पायलट की भी मजबूत पकड़ है. इसके साथ ही चूरू से सांसद राहुल कस्वां का नाम भी काफी दिनों से चर्चा में चल रहा है जहां सतीश पूनिया को बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद शेखावटी बेल्ट में जाट वोटर्स और ओबीसी समुदाय को साधा जा सकता है. वहीं ओबीसी चेहरों में अलवर सांसद बालकनाथ का नाम भी चल रहा है. वहीं अगर महिला चेहरों की बात करें तो राजसमंद सांसद दीया कुमारी का नाम आगे चल रहा है. इसके अलावा दौसा सांसद जसकौर मीणा को भी केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. दरअसल बीते दिनों पीएम ने नाथद्वारा का दौरा किया था जहां दीया कुमारी पीएम के साथ दिखाई दी थी. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के लिहाज से दीया कुमारी एक बड़ा राजपूत चेहरा भी साबित हो सकती है. गौरतलब है कि वर्तमान में मोदी सरकार में राजस्थान से 5 सांसदों को मंत्री बनाया हुआ है जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ है. वहीं सांसद अर्जुनलाल मेघवाल को हाल में कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया. इसके साथ ही बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी राज्य मंत्री है

  • vop Alwar

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है