बाल विवाह रोकथाम को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में रामगढ़ कस्बे में रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) अक्षय तृतीया एवं आगामी वैवाहिक तिथियों पर बाल विवाह रोकथाम को लेकर जिला विधिक प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में रामगढ़ कस्बे मैं एसीजेएम कोर्ट के बाहर से न्यायालय स्टाफ, बार एसोसिएशन सदस्यों एवं सीनियर सेकंडरी विद्यालय के अध्यापकों छात्रों के सहयोग से संयुक्त रुप से रैली निकाली गई। रैली को एसीजेएम कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा रवाना किया।
रैली में बच्चों ने बाल विवाह कानूनी अपराध है, बाल विवाह रोकें,बाल विवाह ना करें,ना करने जैसे बैनर,पोस्टर ले रखे थे। और कुछ इसी प्रकार के नारे लगाते चल रहे थे। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष लाखन शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहित जैन, एडवोकेट चरणजीत सिंह,रघुवीर सिंह,उमेश सोलंकी,मौहम्मद शब्बीर,जितेन्द्र शर्मा,सूरज दुब्बे,हरजीत कौर,गौपाल खत्री,रामखिलारी सैनी सहित अध्यापकगण मौजूद रहे।