अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन ने 50 महिलाओं को बांटे टीशर्ट

भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) राधे राधे अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा महिलाओं को टी-शर्ट वितरण का आयोजन रखा गया
अध्यक्ष आशा समदानी ने बताया कि कच्ची बस्ती में मारवाड़ी सम्मेलन की सदस्यों ने 50 महिलाओं को टीशर्ट का वितरण किया गया इस अवसर पर स्नेह लता पटवारी मधु लड्ढा ,रेणु कोगटा, उषा समदानी, दीपिका बंलदवा, उषा सोनी, अनीता नौलखा आदि सभी सदस्य उपस्थित थी






