नगर क्षेत्र में कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा किसानों के चौपालों पर जाकर खाट पंचायत का किया आयोजन

नगर (भरतपुर) केंद्र सरकार द्वारा पारित के सिविल से नुकसान को बताया कांग्रेस सेवादल ब्लाक नगर जिला भरतपुर द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि संशोधन बिल के विरोध में जिला भरतपुर के नगर ब्लॉक में कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा भरत सिंह गुर्जर सुंदरावली ने नगर क्षेत्र में किसानों के चौपालों पर जाकर खाट पंचायत का आयोजन कर केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि संशोधन बिलों को किसानों के लिए काला कानून बताया इस कृषि संशोधन बिल से किसान ठगा जाएगा समर्थन मूल्य पर खरीदारी बंद हो जाएगी इसके सिविल से अनुबंध के जरिए बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों को जमीन मालिक के बजाय मजदूर की तरह काम लेगी इस कृषि बिल को वापसी लेने की मांग केंद्र सरकार से कांग्रे सेवा दल ब्लॉक नगर भरतपुर अध्यक्ष भरत सिंह गुर्जर सुंदरावली ने नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने द्वारा की गई है
रिपोर्ट- लोकेश खण्डेलवाल






