बाईपास निर्माण की धीमी गति से पनप रहा है आक्रोश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कस्बे में चल रहे बांध की पाल पर दोनों ओर बाईपास निर्माण शासन प्रशासन की उदासीनता का शिकार हो रहा है।गौरतलब है कि विगत 6 माह से यह कार्य धीमी गति से रुक-रुक कर चल रहा है।
निर्माण की गति धीमी होने से कस्बे में बार-बार जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।बाईपास के निर्माण में विलंब होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। कार्यकारी एजेंसी निर्माण ठेकेदार द्वारा जगह-जगह निर्माणाधीन सड़क पर रोडे डाले हुए हैं। उनको समतल नहीं किया गया है। इसके कारण पाल पर आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस निर्माण के शीघ्र हो जाने पर बावड़ी से जालूकी रोड व कठूमर रोड को सीधे वाहन निकल जाने से बार-बार कस्बे में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष , अशोक गाबा सब्जी मंडी यूनियन अध्यक्ष मन्नू सिंह राजपूत सतीश बसवाल अमर चावला महेश मामा प्रकाश प्रजापत सहित अन्य व्यापारियों ने बाईपास निर्माण शीघ्र गति से कराने की मांग की है।