डीग में रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौपा डी आर एम को ज्ञापन

Jun 13, 2020 - 00:52
 0
डीग में रेल सेवाओं के विस्तार  को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौपा  डी आर एम को ज्ञापन

डीग भरतपुर

डीग 12जून -  डीग यहां शनिवार को भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने छः सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के डिवीजनल मैनेजर को  ज्ञापन सौपते हुए समस्याओं के निस्तारण करने की मांग की।ज्ञापन में कहा गया है कि डीग स्टेशन से अलवर के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री यात्रा करते है।लेकिन मथुरा के लिए प्रातः व मथुरा से अलवर के लिए साँयकालीन रेल चलाई जाये।मथुरा रेलवे स्टेशन से गाजियाबाद के मध्य चलने वाली शटल सेवा को प्रातः डीग स्टेशन से प्रारंभ कराया जाबे,जिससें की इस क्षेत्र के लोगो को देश की राजधानी व बड़े शहरों के लिए यात्रा करने की सुविधा मिल सके।यात्रीयों के लिए डीग स्टेशन पर छाया,पानी,आदि की व्यवस्था कराई जायें।ताकि यात्रीयों का गर्मी, सर्दी ,बारिश से बचाब हो सके।यात्रीयों को स्टेशन पर छोड़ने  वाले उनके परिजनों के आये दिन वाहन चोरी हो जाते है,जिसके लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था कराई जाबे।जिससें  रेलवे विभाग की आय में बढोतरी होगी।इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में गोरव सौनी,गिरीश शर्मा,ओमप्रकाश कौशिकआदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

डीग से पदम जैन की रिपो

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow