सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन में 29 जोड़ो का हुआ विवाह

May 10, 2024 - 16:50
 0
सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन में 29 जोड़ो का हुआ विवाह

नौगावा,अलवर 

नौगावा नगरपालिका में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मलेन एवं समाज उत्थान समिति नौगावा के तत्वाधान में आयोजित 9वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन मे 29 जोड़ो का विवाह हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले, माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम रतन ग्रुप दिल्ली के चेयरमैन विजय चौधरी, फ़रीदाबाद से समाजसेवी मनोज भड़ाना, भाजपा नेता रामगढ़ जय आहुजा, चरणदास त्यागी महाराज, पप्पू प्रधान अलवर तथा विशिष्ट अतिथि मेरठ से बॉक्सर जतिन सैनी, सिंगर सोनू सैनी पाल 84 अध्यक्ष दौलतराम सैनी थे। सभी अतिथियों को माला व साफा पहनकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दूल्हे गाड़ियों मे सवार होकर बैंड बाजो के साथ दिल्ली रोड स्थित सैनी मंदिर से  बारात के साथ रवाना हुए। बारात नौगवा के मुख्य मार्गो से होती हुई विवाह स्थल पहुंची जहाँ  29 जोड़ो को पंडितो द्वारा रीति रिवाजो रस्मो के द्वारा फेरे दिलवाकर वैवाहिक बंधन मे बाधा गया। सभी के सहयोग से विवाह सम्मलेन समिति द्वारा नव विवाहित जोड़ो को आवश्यक घरेलू सामान भी भेंट किया गया। वैवाहिक सम्मलेन मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

भाजपा नेता जय आहुजा ने सम्बोधित किया की सैनी समाज के द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक वैवाहिक सम्मलेन एक सराहनीय कार्य है। सैनी समाज के लोग बधाई के पात्र है जिन्होंने सर्व समाज की 36 बिरादरियों के सामूहिक विवाह की एक अच्छी पहल की है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ो को बेहतरीन वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। मेरठ से पधारे बॉक्सर जतिन सैनी ने कहा कि यदि किसी भी बहिन का भाई नहीं है तो वह उन सभी बहिनों का भाई है। चाहे वो किसी भी बिरादरी से हो।रक्षाबंधन,भैया दौज हो, कन्यादान करना हो, भात भरनी हो तो वो सभी बहिने अपने भाई बॉक्सर जतिन सैनी को याद करे। सभी बहिनों की रक्षा से लेकर उनके सम्मान के लिए हमेशा तैयार मिलूंगा। सामूहिक विवाह सम्मलेन मे सैनी समाज पाल चौरासी, सैनी समाज पाल 12 गाँव घाटी ऊपर, घाटी नीचे, सैनी समाज बाईसी, सत्ताईसी, सैनी समाज सोहना सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मलेन समिति तिजारा, भरतपुर, अलवर, बयाना, नंदबई, नगर ने सहयोग किया।इस दौरान रामगढ़ उप प्रधान अतर सैनी, नौगवा नगरपालिका चेयरमैन राजीव सैनी, राजेश राठी, दीपक सैनी कानूनगो, सुनील गड़ई, ऋतू चौहान, प्रवेश गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................