भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जलाया पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का पुतला
* मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के परिजन व रिश्तेदारो पर प्रशासन पर दबाव एवं दखल करने के लगाए झूठे आरोप से खफा हो जलाया पुतला
* * प्रदर्शनकारी बोले सीएम शर्मा का कोई भी परिजन व रिश्तेदार किसी को नहीं कर रहा परेशान
* भरतपुर जिला सहित राजस्थान की जनता से माफी मांगने की उठाई मांग
* भाजपा किसान नेता शेर सिंह धरसोनी, युवा मोर्चा नेता योगेंद्र सिंह ने किया नेतृत्व
वैर , भरतपुर (कोश्लेंद्र दतात्रेय)
भाजपा युवा मोर्चा ने भाजपा किसान नेता शेर सिंह धरसौनी एवं युवा नेता योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरसौनी में भरतपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक वं पूर्व मंत्री डा. सुभाष गर्ग का पुतला जलाया गया और पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । शेर सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री वं भरतपुर के विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के रिश्तेदार व परिवार जनों पर प्रशासन पर दवाब बना कर कार्य करने के जो आरोप लगाए हैं और असत्य आरोपों को सोशल मीडिया पर डाला है। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि पूर्व मंत्री स्वयं अपने कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार, पेपर आउट तथा दलालों के द्वारा चौथ वसूली आदि पर ध्यान नहीं दे कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की छवि को धूमिल कर भरतपुर जिले को बदनाम करना चाहते हैं। प्रदर्शन करने वाले शेरसिंह, योगेंद्र , काना , महावीर डागुर लोकेश ,दिनेश आदि ने पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से भरतपुर एवं राजस्थान की जनता से माफी मांग कर सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को हटाने की मांग की ।