बीएससी नर्सिंग कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान एक फर्जी कैंडिडेट को परीक्षा अधीक्षक के द्वारा पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
अलवर के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप अवस्थी ने बताया कि बीएससी फर्स्ट ईयर के सप्लीमेंट्री का एग्जाम चल रहा था जिस दौरान एग्जाम अधीक्षक को एक छात्र के ऊपर शक हुआ तब उन्होंने उनके एडमिट कार्ड पर फोटो और नाम पते का पूछना चाहा तो वह कैंडिडेट डमी निकला जिसकी सूचना तुरंत प्रभाव से कोतवाली थाना को दी गई और फर्जी कैंडिडेट व जिसके स्थान पर डमी कैंडिडेट एग्जाम देने आया था दोनों को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया और कोतवाली थाने में दोनों के खिलाफ मकदमा दर्ज करवा दिया गया ।
बी एस सी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप अवस्थी ने बताया कि गौतम पुत्र मनोज कुमार जो चंपारण बिहार का निवासी है इस कैंडिडेट जगह फर्जी कैंडिडेट एग्जाम दे रहा था जिसका नाम तरुण कुमार पुत्र हरि सिंह जो खलीलपुरी बिलासपुर भिवाड़ी का रहने वाला है यह डमी कैंडिडेट एग्जाम दे रहा था लेकिन एग्जाम अधीक्षक की सूझबूझ से यह पकड़ में आ गया वही दूसरा लड़का गौतम कुमार कॉलेज परिसर से बाहर बैठा हुआ था। पूछताछ के बाद मौके पर दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है । वही यह दोनों छात्र अथिना नर्सिंग कॉलेज भिवाड़ी में पढ़ने वाले है ।
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि अभी प्रिंसिपल संदीप अवस्थी के द्वारा दो लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है जिनके खिलाफ आगामी कार्रवाई में जुड़ गए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है ।
- अनिल गुप्ता