शुद्ध के आदेश युद्ध अभियान के तहत सरस डेयरी ने लगाया शिविर
अलवर ,राजस्थान
अलवर में शुद्ध के लिए युद्ध सरस डेयरी ने एक नई पहल की शुरू नगर निगम के बाहर कैनोपी लगाकर एक शिविर का किया आयोजन जिसके तहत दूर हो रहा है यहां पर चेक सरस डेयरी के मार्केटिंग हेड प्रकाश चंद ने बताया जिस तरह कई बार मिलावट की शिकायत आती है उसको देखते हुए आज यह सिविल लगाया जा रहा है जहां पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा उन्होंने बताया नगर निगम के बाहर कैनोपी लगाकर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कोई भी आम आदमी यहां पर दूध के सैंपल लाकर चेक कर सकता है की कितनी उसमें फैट है और कितनी मिलावट है मशीन द्वारा उसको चेक करके तुरंत बता सकते हैं आम जानकी सुविधाओं के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है कई बार देखा जाता है कि मिलावट की शिकायत दूध में काफी मिलती है लेकिन सरस डेयरी इस बात का ध्यान रखते हुए आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता इस वजह से वह आमजन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
- अनिल गुप्ता