विश्व हिंदू परिषद, सवाई माधोपुर विभाग जयपुर प्रांत द्वारा निकाली जा रही मां कैला देवी समरसता यात्रा पहुंची महुवा

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के सवाई माधोपुर विभाग, जयपुर प्रांत के तत्वावधान में आयोजित माँ कैला देवी समरसता यात्रा करौली से चलकर टोडाभीम होते हुए पाटोली, पीपलखेड़ा, बालाहेडी, होते हुए महुवा के हिंडौन बाईपास पहुंची जहां हिंदू संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहितविश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, गोपुत्र सेना के कार्यकर्ता भगवान झंडो के सजी मोटरसाइकिल रैली के साथ रथ को लेकर महुवा के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सम शहीद स्थल पर पहुंची जहां यात्रा के साथ चल रहे हैं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राधेश्याम विश्व हिंदू परिषद के समरसता मंत्री देवी शाह प्रांत से संयोजक परमवीर सिंह, खेम सिंह, भगवत सिराधना गोपुत्र अवधेश अवस्थी सहित अन्य अतिथियों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ के साथ मां केला देवी की पूजा अर्चना कर शहीद स्थल पर शहीदों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा फुले, अब्दुल कलाम, मां सरस्वती की प्रतिमाओं को पुष्पमाला अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राधेश्याम का उद्बोधन हुआ जिसमें सभी सनातनियों को एक रहने का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी हिंदू सहादर भाई हैं उन्होंने कहा कि हिंदू भाइयों को बांटने का कुछ लोगों द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है उसे षड्यंत्र से हम सबको बचना चाहिए
समरसता यातयात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री खेमसिंह गुर्जर ने जानकारी दी कि यह ऐतिहासिक यात्रा सामाजिक समरसता और हिंदू समाज के एकीकरण का प्रतीक बनेगी। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के समरसता मंत्री देवी सहाय शर्मा ने बताया किइस समरसता यात्रा का मुख्य उद्देश्य 'समरसता से राष्ट्र रक्षा' का संदेश देना है। इसके माध्यम से सभी हिंदुओं के लिए 'एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान' की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया जाना चाहिए। यह समरसतायात्रा छुआछूत मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और समाज में व्याप्त जातिवाद की खाई को पाटने की दिशा में बड़ा कदम है। विश्व हिंदू परिषद ने इस केला देवी समरसता यात्रा काआयोजन के दौरान 'समस्त हिंदू समाज समर्थ हिंदू समाज' के विचार को सशक्त करने की अपील की है।
समरसतायात्रा के दौरान यह संदेश दिया गया कि जात-पात का कोई स्थान नहीं है और सभी हिंदू भाई-भाई हैं। प्रेरणादायक विचार 'जात-पात पूछे नहीं कोई, हरि को भजे सो हरि का होई' यात्रा का मुख्य आधार हो, जो सामाजिक भेदभाव को समाप्त कर सभी को एकता के सूत्र में बांधने का आह्वान करते हैं।
गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि हम सभी सनातनियों को एक रहना है समरसता यात्रा के दौरान सभी अतिथियों के उद्बोधन का सारांश यही है किसमस्त हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और समस्त हिंदू समाज क्षेत्र के सभी वर्गों, जातियों और समुदायों से अनुरोध है कि वे इस यात्रा में बताई गई बातों को अपने जीवन में अपनाते हुए सभी एकता पूर्वक रहे आगे की यात्रा में सभी धर्म प्रेमी बंधु अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इसे सफल बनावे यात्रा का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करना है, बल्कि हुए सामाजिक और सांस्कृतिक एकता पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।
इस दौरान यात्रा का रात्रि विश्राम महुवा रखा गया बुधवार को प्रातः 9:00 बजे मां कैला देवी की पूजा अर्चना कर रथ को मंडावर के लिए रवाना किया गया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राधेश्याम ,विश्व हिंदू परिषद केप्रांत समरसता प्रमुख देवी सहाय शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संयोजक परमवीर सिंह विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री विष्णु , विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री खेम सिंह गुर्जर, धर्म प्रसार जिला प्रमुख भगवत सिराधना बेरखेड़ा, बजरंग दल के जिला संयोजक नरेश मीणा, गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौपुत्र अवधेश अवस्थी गोसेवक, विश्व हिंदू परिषद के महुवा प्रखंड उपाध्यक्ष इंद्रेश कुमार बंसल, समाजसेवी गंबा राम सारवान,गौरव सोनी, खेमचंद किवाड़िया, श्याम सुंदर सारवान, विनोद जांगिड़, नरेंद्र गोड, सुशील गगवाना, मोनू,संजू शर्मा, दीपक शर्मा, नितिन सोनी, बजरंग दल, के कार्यकर्ता विपुल साहू,नितिन सोनी, लव सेन, सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गोपुत्र सेना, सहित हिंदू संगठनों के सैकड़ो कार्यकर्ता गणमान्य नागरिकों सहितधर्म प्रेमी माता बहनेउपस्थित रहे






