कठूमर में फिर हुई चोरी की बड़ी वारदात: किन्नर समाज की अध्यक्ष मंजू बाई के घर लगभग 30 लाख की चोरी
लगभग 25 लाख के जेवरात, 5 लाख नगद ले उड़े चोर: मकान सूना देख चोरो जे ग्रांडर से काटे 5 ताले
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि चोर वह अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता नजर आ रहा है दो दिवस पूर्व डीएसपी ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर अजय किराना की स्टोर में बदमाशों ने दीवार तोड़कर हाथ साफ किया था, इसके बाद चोरों ने किन्नर समाज के अध्यक्ष मंजू बाई के घर को अपना निशाना बनाया, देखो बदमाशों ने चोरी के लिए मंजू देवी के घर पर लगे 5 तालो को ग्राइंडर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया
मंजू बाई ने बताया कि अपने परिजनों के साथ दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन कर दिल्ली में आयोजित किन्नर समाज के एक कार्यक्रम में गई हुई थी, जो कि गत रविवार की रात्रि करीब 9:00 बजे अपने मसारी रोड स्थित मकान पर पहुंची जहां देखा तो गेट की कुंडिया कटी हुई थी अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जिसे देखकर अर्धचेतन अवस्था में हो गई।
सूचना पर रात्रि में ही पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान मंजू बाई ने बताया कि करीब 5 लाख रुपए नगद, 20 तोला सोना व चांदी सहित करीब 25 लाख रुपए का सामान चोर चोरी कर ले गए जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि संभवत बाजार में अजय किराना स्टोर पर चोरी हुई है उसी रात्रि को यह चोरी की घटना भी हुई है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त हो गया वह बाजार के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया जिसे लेकर बाजार के लोगों के द्वारा बैठक कर चर्चा की जा रही है और आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।