बड़ौदामेव में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम हेतु दलित समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौपा ज्ञापन
बड़ौदामेव अलवर
बड़ौदामेव कस्बे में दलित समाज के लोगो ने सरपंच सुमन रूपचंद के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अलवर के नाम पुलिस थाना बड़ौदा मेंव में ज्ञापन सौंपा
दलित समाज के लोगो के द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कस्बे में गली मोहल्लों में अवैध शराब सट्टे की दुकानें खुली हुई है अपराधी प्रवृत्ति के लोग पूरी रात दलित मोहल्लों की गलियों में घूमते रहते हैं एवं चोरी की वारदातों के साथ-साथ लड़कियों से छेड़छाड़ , लोगो से मारपीट गाली-गलौज करते हैं स्कूल जाने वाली लड़कियों को रास्ते में रोककर छेड़खानी करते हैं मोहल्ले वालों की तरफ से पुलिस को कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का कोई भय नहीं है उन्होंने बताया कि इस प्रकार अगर लगातार घटनाएं होती रही तो बड़ौदा मेंव में कभी भी किसी समय कोई बड़ी आपराधिक घटना हो सकती है उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इस मामले में जल्द से जल्द कोई ठोस कार्रवाई की जाए
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सुमन रूपचंद बड़ौदामेव,पूर्व सरपंच रामजी लाल रावत,पूर्व चेयरमैन मागेलाल रावत, पूर्व पंच का जोड़ी राम,अमर सिंह,डॉ टिका राम,रामचन्द्र वर्मा,खेमचन्द, लख्मीचंद,अशोक ( प्रिंस) सुग्रीव रावत,सुरेन्द्र तंवर, लख्मी राम,नीरज,सहित सभी दलित समाज के लोग मौजूद रहे।