पुलिसकर्मियों ने नेत्रहीन व्यक्ति के लिये की आर्थिक मदद
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर पुलिस थाने पर थानाधिकारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने एक नेत्रहीन व्यक्ति के लिये आर्थिक मदद की है।थानाधिकारी द्वारा बताया गया कि सूरत(गुजरात) से एक रविन्द्र नाम का व्यक्ति जो कि नेत्रहीन था वह थाना क्षेत्र के गांव इशनाका मे झाड़ फूक का इलाज करने वाले मौलवी के यहां आया था वह नगर से पैदल पैदल गाँव इशनाका गया तथा वहां से एक मोटरसाइकिल पर बैठकर बस स्टैंड आया ,वहां जैसे ही वह नेत्रहीन व्यक्ति बस में चढ़ने के प्रयास किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका पर्स चुरा लिया जिंसमे 2500 रुपये व अन्य सम्बंधित दस्तावेज रखे हुए थे ,वह नेत्रहीन व्यक्ति रोता हुआ पुलिस थाने पहुंचा जहां उसने अपने साथ घटित घटना का वर्णन सुनाया ,जिसको देखते हुए पुलिस कर्मी चंद्रभान सिंह ने पहले उसको खाना खिलाया तथा आराम करने को कहा। बाद में थानाधिकारी हरलाल मीणा ने उस नेत्रहीन व्यक्ति की घटना सुनी और सभी पुलिस कर्मियों ने मिलकर उंसके लिये आर्थिक मदद की।नेत्रहीन व्यक्ति ने सभी पुलिस कर्मियों का धन्यवाद दिया और अपने गाँव सूरत(गुजरात)के लिये रवाना हुआ।