निरंकारी मिशन द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया योग दिवस
खैरथल अलवर(हीरालाल भूरानी)
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राज पिता जी के दिव्य आशीर्वाद से योग दिवस कार्यक्रम संपूर्ण भारत में लगभग 400 से अधिक स्थानों पर उत्साह पूर्वक मनाया गया।
संत निरंकारी मंडल अलवर के मीडिया प्रभारी (प्रेस एण्ड पब्लिसिटी विभाग) अमृत खत्री ने बताया कि इसी क्रम में अलवर निरंकारी सत्संग भवन के नजदीक एनआईबी हाउसिंग बोर्ड के करीब स्थित खुले पार्क में निरंकारी श्रद्धालु भाई बहनों द्वारा जिला संयोजक सोमनाथ निरंकारी जी की उपस्थिति में तथा सुयोग्य प्रशिक्षक डॉक्टर सुंदर सिंह जी के मार्गदर्शन में एवं कुशल नेतृत्व में योग शिविर प्रातः 5:30 से 6:30 तक आयोजित किया गया।
योग प्रशिक्षक डॉ सुंदर सिंह जी ने सभी आए हुए योग शिविर में भाई बहनों को अनुलोम विलोम ब्रज आसन और अनेक कई आसन का मार्गदर्शन देते हुए करवाएं और यह भी बताया की योग से कई प्रकार की बीमारियां भी दूर हो सकती हैं हो जाती हैं। यदि हम योग नियमित रूप से करते हैं योग का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।
निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता के साथ-साथ समाज कल्याण कार्यों में भी चर्चित पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता अभियान महिला सशक्तिकरण बाल विकास युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मार्गदर्शन देने का प्रयास भी कर रहा है। मिशन इसके लिए सदैव प्रशंसा का पात्र रहा है।