कोरोना योद्दा बन सवाईमान सिंह हॉस्पिटल में सेवा दे रहा है प्लेनखेड़ा का सपूत
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ पूरी दुनिया को इस समय वैश्विक महामारी कोरोना ने अपनी चपेट में ले रखा है। वही संकट की इस घड़ी में देश के स्वास्थ्य कर्मी डटकर इस महामारी को मात देने में लगे हुए हैं।
गोविंदगढ़ कस्बे के समीपवर्ती गांव प्लान खेड़ा के रहने वाले अंकुश पोपली प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में नर्स ग्रेड2 पद पर कार्यरत हैं।
अंकुश पोपली की ड्यूटी इस समय कोविड-19 वार्ड में लगी हुई है। अंकुश बताते हैं कि वह पिछले तीन महीनों से घर से दूर हैं अंकुश अपनी 4 महीने की बेटी ओर पत्नी से पिछले तीन माह से नही मीले है वीडियो कॉल के जरिए घरवालों से बात हो पाती है। घर आने पर कहने पर अंकुश कहते हैं कि अब कोरोना महामारी को हराकर ही चेन की सांस लेंगे। इस दौरान बहुत सी चुनौतियां का सामना भी इन क्रमवीरों को करना पड़ रहा है। देश इन कर्मवीरों के लिए पहले हैं और उसी जज्बे के चलते अब तक भारत ने इस महामारी को काफी हद तक रोकने में सफलता हासिल भी की है।
अमित खेड़ापति की रिपोर्ट