चैत्र नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Apr 17, 2024 - 12:44
Apr 17, 2024 - 17:17
 0
चैत्र नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

भरतपुर .....हमारे पूर्वजों द्वारा हमेशा ही नारी शक्ति की पूजा की जाती रही है और नारी शक्ति को सम्मान दिया जाता रहा है। यह सब कुछ सनातनी संस्कृति और हिंदू धर्म में भी देखने को मिलता है। ग्रंथों, शास्त्रों और पुराणों में इसके अनेक उदाहरण देखने को मिल जाएंगे।

आप महसूस करेंगे कि सनातनी धर्म ग्रंथों में सीताराम, राधेश्याम, लक्ष्मीनारायण तथा गौरीशंकर शब्दावली नारी शक्ति के महत्व को दर्शाती है और देवी रूप में नारी शक्ति के महत्व तथा दिए जाने वाले सम्मान की पुष्टि करती है।

वर्तमान में चैत्र नवरात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान कन्या और लांगुरा का पूजन किया जाता है और उनको भोजन कराया जाता है, और यह आपको सर्वत्र देखने को मिलेगा कि सभी सनातनी लोग यथासंभव देवी मां का पूजन करते हुए, उपवास रखने, बच्चों को भोजन कराने तथा पुण्य कार्य करने में लगे हुए हैं।

इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हरेंद्र सिंह कृषि अधिकारी, कृषि विभाग राजस्थान सरकार भरतपुर द्वारा आदर्श विद्या मंदिर रंजीत नगर भरतपुर के महाराणा प्रताप छात्रावास में घुमंतू परिवारों के बच्चों के साथ मंगलवार का दिन होने के कारण, सर्वप्रथम स्कूल परिसर में लगी हुई हनुमान जी महाराज के श्री चरणों में सुंदर काण्ड तथा हनुमान चालीसा का पाठ तथा किया गया और तत्पश्चात हनुमान जी की आरती संपन्न कराई गई।

इसके बाद महाराणा प्रताप छात्रावास में रहने वाले बच्चों को भोजन प्रसादी कराई गई। भोजन करते हुए बच्चों ने बहुत ही अच्छा महसूस किया और प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान सभी बच्चों ने सुंदर काण्ड और हनुमान चालीसा के पाठ तथा आरती में बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।त्रिपरेशी वशिष्ठ तथा हर्षित वशिष्ठ की ओर से भोजन के बाद बच्चों पाठ्य पुस्तकें तथा पेन इत्यादि वितरित किए गए। सुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा, आरती तथा भोजन प्रसादी के दौरान हरेंद्र सिंह तथा उनका परिवार, गोविन्द गुप्ता जी योगेश कुमार शर्मा, राधारमण शर्मा, महाराणा प्रताप छात्रावास प्रभारी बीरेंद्र बिष्ट, रजनी बिष्ट, वैष्णवी, महाराणा प्रताप छात्रावास के बच्चे तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow