बिजली विभाग की लापरवही, उत्तावलेपन के कारण एक विधुत कर्मी की करंट लगने से मौत

Apr 17, 2024 - 16:48
Apr 17, 2024 - 17:19
 0
बिजली विभाग की लापरवही, उत्तावलेपन के कारण एक विधुत कर्मी की करंट लगने से मौत
मृत्क के शव को सौपते हुए पुलिस अधिकारी

 पहाड़ी (डीग)विधुत वितरण निगम पहाडी़ में ठेका पद्वति के तहत लगे सविंदा कर्मी युवक की कंरट लगने घायल युवक ने बुधवार को उपचार के दौरान जयपुर मे  दम तोड दिया है।घटना की रिर्पोट पहाडी थाने मे   दर्ज करा दी गई है।पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद शव परिजनो को सोप दिया है। भैसेडा निवासी विश्वेन्दर सिह सेनी ने बताया है की कन्हैया 23 साल पुत्र मवासी  निवासी भैसेडा ठेकेदार के माध्यम  से पहाडी बिजलीघर पर सविंदा कर्मी के रूप मे काम कर रहा था।11अप्रेल को साय करीब 4 बजे विभाग के निर्देशानुसार जीएसएस ग्रिड पर लाइट को चैक करने गया। वहॉ  तार टूटा पडा हुआ था। जिसकी चपेट मे आने से वही बुरी तरह से झुलस गया। जिसे तत्काल पहाडी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गम्भीर हालत होने पर  उसे अलवर ले गए जहॉ से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।जिसने उपचार के दौरान दम तोड दिया। मृतक के परिजन नत्थी पुत्र बुद्व ने दर्ज रिर्पोट मे बताया है की उसके भतीजे कन्हेया की मृत्यु पहाडी बिजली विभाग की लापरवाही, उत्तावलेपन, व उपेक्षापूर्ण कार्य कराने के कारण मृत्यु हो गई है पुलिस ने  रिर्पोट दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

BDAS ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ