इंसेंटिव केयर यूनिट, क्वार्टर्स व जननी सुरक्षा वार्ड का सांसद एवं विधायक ने किया लोकार्पण

जहाजपुर व शाहपुरा को रेलवे लाइन से जोड़ने, त्रिवेणी से कोटडी के बीच बांध बनाने का प्रयास

Jul 6, 2024 - 17:48
 0
इंसेंटिव केयर यूनिट, क्वार्टर्स व जननी सुरक्षा वार्ड का सांसद एवं विधायक ने किया लोकार्पण

जहाजपुर (आज़ाद नेब) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज डीएमएफटी फंड 1.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित  जननी सुरक्षा वार्ड, इंसेंटिव केयर यूनिट एवं चिकित्सक स्टाफ क्वार्टर्स का लोकार्पण सांसद दामोदर अग्रवाल एवं विधायक गोपीचंद मीणा ने किया। जिन भवनों का लोकार्पण किया गया है उनमें इंसेंटिव केयर यूनिट चार बेड का बनाया गया है जिसमें आधुनिक सारी सुविधाएं उपलब्ध है। जननी सुरक्षा वार्ड बीस बेड का बनाया गया है जिसमें डिलेवरी के बाद जच्चा-बच्चा को सिप्ट किया जाएगा। मेडिकल चिकित्सक स्टाफ के लिए सुविधा युक्त चार क्वार्टर्स बनाए गए है। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों ने जहाजपुर के व्यक्ति को देश कि सबसे बड़ी पंचायत में भेजा इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया। नौ चौक से चावंडिया चौराहे तक पचास फिट चौड़ा रोड़ बनने की बजट मे घोषणा की जाएगी।

भीलवाड़ा में टेक्स्टाइल पार्क बनेगा जिसमें पच्चीस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। ओर टेक्स्टाइल इंडस्ट्रीज का टर्नओवर एक लाख हजार करोड़ का हो जाएगा। बीसलपुर बांध के पानी पर भीलवाड़ा का हक़ पहले है लेकिन हमें नहीं मिल रहा है इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री भजनलाल से आग्रह किया है कि त्रिवेणी से कोटडी के बीच बांध बने, जहाजपुर व शाहपुरा को रेलवे लाइन से जोड़ा जाएं। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है।

इस समारोह के अध्यक्ष विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। जहाजपुर में उप जिला अस्पताल बनाने एवं उसके लिए बीस बीघा जमीन आवंटन पर मुख्यमंत्री के प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, नंद भंवर सिंह, रामप्रसाद टांक, ब्रजराज खींची, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉ विष्णु दयाल मीणा, बीसीएमओ डॉ अशोक जाट सीएससी प्रभारी डॉ नईम अख्तर, थानाधिकारी नरपत राम बाना, भाजपा नेता राकेश पत्रिया, कैलाश टेपण, महेंद्र खटीक, चिकित्सालय स्टॉफ सहित अन्य अधिकारी व लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................