शिक्षको से राष्ट्रीय ध्वज उलटा लगना मानवीय भूल है,या साजिश
पहाड़ी।उपखण्ड के गांव सहसन के सरकारी विधालयो के शिक्षको के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा मे उल्टा घ्वज साजिश के तहत लगाऐ जाने के चर्चा जोरो पर है।हालाकि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर जिला शिक्षाधिकारी के नोटिस का जबाब में मानवीय भूल बताई गई है।
मेवात के सरकारी महकमो मे स्थानिय कर्मी की तादाद दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। जिसमे आपसी खिचतान के चलते इस तरह की घटनाओ को अंजाम दिया जाना आमबात हो चली है।इसी तरह का मामला १२ अगस्त को सहसन के सरकारी विधालयो के अध्यापको द्वारा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में सामने आया है। मजेदार बात यह है की विधालय मे शिक्षा देने वाले एक अध्यापक नही होता उच्च माध्यमिक विधालय में केई अध्यापक होते है।उसके बाद यह इस तरह की घटना शर्मनाक है। विधालय के पीओ धर्मवीर से बातचीत होने पर सामने आया है की यात्रा निकलने से पूर्व जो अध्यापक इस की तैयारी कर रहे थे उनसे गलती से उल्टा ध्वज लग गया। यात्रा निकलने से पूर्व इस गलती को विधालय में ही सुधार कर लिया गया। उसके बाद यात्रा निकाली गई है। किसी अज्ञात मनचले ने इस का फोटो खिचकर वायरल कर दिया।आशंका जाहिर की जा रही है किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह कृत्य किया है।हालाकि पीओ द्वारा इस कार्य मे लगे अध्यापको को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है।