रामनवमी पर विराट शोभायात्रा की तैयारी बैठक संपन्न

Mar 13, 2023 - 02:11
 0
रामनवमी पर विराट शोभायात्रा की तैयारी बैठक संपन्न

सिरोही (रमेश सुथार)

आगामी रामनवमी महोत्सव को सिरोही शहर में विराट स्तर पर मनाने और इसके आयोजन के निमित्त व्यापक तैयारियों को लेकर विश्व हिंदू परिषद सिरोही के तत्वावधान में विचार परिवार के सभी घटक दलों व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें आयोजन समिति का गठन करके विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा बनाई, कहा की इसमें सामाजिक समरसता और एकता का देंगे संदेश

जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम की पारंपरिक निकलने वाली शोभायात्रा रामनवमी आगामी 30 मार्च को भव्य रूप से मनाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में रविवार को देर शाम रामझरोखा मंदिर प्रांगण में हिंदू समाज के सक्रिय और जागरूक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसे नगर में वृहद स्तर पर मनाने को लेकर वीएचपी के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली ने समस्त युवा शक्ति से आवाह्न करके आयोजन की तैयारी में जुटने को कहा। इसी प्रकार प्रांत सह धर्माचार्य कन्हेयालाल पुरोहित ने आगामी दिनों को शोभायात्रा की तैयारी और घर घर संपर्क में अपने आप को झोंककर एकजुट होने की अपील की। विभाग मंत्री शिवलाल सुथार ने गत वर्ष निकली सभी समाजों की सहभागिता से भव्य शोभायात्रा को ऐतिहासिक बताकर सहयोग करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस वर्ष की योजना पर प्रकाश डाला। सुथार ने कहा कि समाज की कुरीतियों और ऊंच-नीच के भेद को मिटाकर सभी को इस आयोजन से जोड़ना है।

मंदिर निर्माण पूर्णता की ओर सभी में उमंग -

बैठक में महोत्सव को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए सक्रिय और जागरूक कार्यकर्ताओ की आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में कहां गया की अयोध्या मे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण जोरशोर से चल रहा है और मंदिर निर्माण की पूर्णता को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह व उमंग का वातावरण है हमारी आस्था व श्रद्धा के साथ संस्कृति के अदभुत नायक भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर विराट आयोजन के तहत शोभायात्रा व विविध आयोजन से व्यापक स्तर पर मनाया जाना चाहिये। 

घर घर ध्वजा अभियान -

बैठक मे विभिन्न व्यवस्थाओं जिसमे सजावट,जनसंपर्क,प्रशासनिक कार्य, प्रचार प्रसार, समन्वय, जन जागरण, झांकियां बनाने आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई तथा कुछ जिमेदारियों के निमित नाम तय किए गए। बताया कि इस बार घर-घर अभियान चलाकर भगवा ध्वज वितरण किए जाएंगे। कहा कहां की शीघ्र बस्तीवार बैठके आयोजित होगी।

यह होगी आयोजन समिति -

सर्वसम्मति से सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए रामलाल परिहार को समिति का अध्यक्ष बनाया गया तथा कार्यक्रम संयोजक आनंद मिश्रा को बनाकर सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।उपाध्यक्ष सुरेश सगरवंशी,विक्रमसिंह, कोषाध्यक्ष कपिल त्रिवेदी,मीडिया प्रमुख लोकेश खण्डेलवाल, प्रचार प्रमुख जबरसिंह चौहान, बस्ती प्रमुख अशोक पुरोहित एवं नारायण देवासी, ग्रामीण संपर्क प्रमुख निंबाराम देवासी एवम बाबूसिंह मांकरोड़ा, समाज संपर्क प्रमुख हितेश एवं हजारीमल छिपा, घर-घर ध्वज अभियान मे सुनील गुप्ता, रिक्षितसिंह, रीक्षित सेन, शैतानसिंह आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में शिवलाल जीनगर,अशोक पुरोहित,एडवोकेट प्रकाश माली, हेमंत पुरोहित,महिपालसिंह चारण, चिराग रावल,हितेन्द्र ओझा,जयंतीलाल माली, भंवरलाल माली, गोविंद सैनी, मृत्युंजय दवे,श्रीमती प्रीति चौहान,इंदरसिंह मकवाना, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................