सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन शुरू
भरतपुर, 19 नवम्बर। जिले में एसएससीआई द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर चयन प्रक्रिया के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय द्वारा 12 स्थानों पर विद्यालयों में 1-1 कमरा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ने बताया कि 18 एवं 19 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपबास, 20 एवं 21 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बयाना, 22 एवं 23 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुसावर, 25 एवं 26 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां, 27 एवं 28 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्हेर, 29 एवं 30 नवम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नदबई, 2 एवं 3 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवर, 4 एवं 5 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उच्चैन, 6 एवं 7 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर, 9 एवं 10 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर, 11 एवं 12 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी तथा 13 एवं 14 दिसम्बर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी योग्यता सैनिक सुरक्षा जवान में 10 वीं पास, आयु 19 से 40 वर्ष, लंबाई 168 सेमी एवं सुपरवाईजर 12वीं पास आयु 21 से 37 वर्ष, लंबाई 170 सेमी होने के साथ ही शरीरिक फिजिकल फिट होना आवश्यक है। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में अपनी 10 वीं एवं 12 वीं की अंक तालिका, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ कैंप में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने ने बताया चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात भारत सरकार राज्य सरकार के अधीन राष्ट्रीय बैंकों औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे एस बी आई बैंक, यस बैंक, चित्तोड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ का किला, दिल्ली का लाल किला, चाँद बावड़ी आभानेरी, भानगढ़ का किला, कुतुब मीनार, गुड़गांव हीरो होंडा कंपनी में मानदेय दिया जाएगा।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय