दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत आक्षेपों की पूर्ति करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर
भरतपुर, 19 नवम्बर। संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2024-25 में जिन दिव्यांगजनों ने दिव्यांग स्कूटी योजनान्तर्गत आवेदन किये हैं, उनके आवेदन पत्रों की कार्यालय स्तर पर जांच करके आक्षेप लगाये गये हैं।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों के आवेदन पत्रों पर आक्षेप लगाये गये हैं, उन्हें दूरभाष एवं उनकी एसएसओ आईडी पर मैसेज एवं दूरभाष के माध्यम से उनके आक्षेपों के बारें में अवगत करा दिया गया है। उन्होंने सभी दिव्यांगजन आवेदकों से अपील की है कि वे उक्त आक्षेप/कमी की पूर्ति 25 नवम्बर 2024 तक करना सुनिश्चित करें। यदि आपके द्वारा नियत तिथि तक आक्षेपों की पूर्ति नहीं की गयी तो आपका आवेदन पत्र स्वतः ही निरस्त हो जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय