वैश्य महिला इकाई की बैठक में बच्चों की प्रतिभा निखारने व नववर्ष मनाने पर चर्चा
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
शहर के महावर भवन में वैश्य महिला इकाई खैरथल की बैठक में इकाई के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को महावर भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में 4 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही मंडल के सदस्यों द्वारा नववर्ष के स्वागत के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता इकाई की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने की। इस दौरान सचिव मोनिका खंडेलवाल, उपाध्यक्ष कांता महावर, गुंजन अग्रवाल, नीता गोयल, सुमन खंडेलवाल, मंजु अग्रवाल, गायत्री खंडेलवाल, अलका खंडेलवाल आदि उपस्थित रहीं।