पति को टिफिन देकर लौट रही महिला को पीछे से मारी टक्कर,हुई मौत

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)
भरतपुर। सेवर थाना इलाके में मथुरा बाईपास पर गुरुवार रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। पति को टिफिन देकर लौट रही महिला को एक स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद महिला के सिर से पहिया गुजर गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार- सेवर थाना इलाके में राधा नगर के रहने वाले ओम प्रकाश ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया- मैं भरतपुर शहर में सरसो अनुसंधान केंद्र के पास चाय का केबिन चलाता हूं। गुरुवार रात 8 बजे मेरी पत्नी राजवती (43) मुझे टिफिन देने आई थी। खाना देने के बाद राजवती जब घर लौट रही थी तो सरसों अनुसंधान से थोड़ा आगे पंचर की दुकान के पास एक स्कोर्पियो ने राजवती को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वह टायर के नीचे आ गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे को देख मौके पर काफी भीड़ जुट गई। मैंने राजवती को स्कॉर्पियो के पहिए के नीचे से निकाला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और शव को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।






