नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई, दिया गॉड ऑफ ऑनर

Dec 21, 2024 - 07:53
Dec 21, 2024 - 09:14
 0
नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई, दिया गॉड ऑफ ऑनर

महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
बीकानेर के महाजन फील्ड रेंज में अभ्यास के दौरान ब्लास्ट में शहीद हुए सेना के जवान जितेंद्र सिंह राजपूत का शुक्रवार को राजकीय सम्मान से पैतृक गांव गाजीपुर में अंतिम संस्कार किया गया । गमगीन माहौल में सैनिक टुकडी ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। शहीद के पुत्र दीपेंद्र सिंह ने मुखग्नि दी। जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार एसपी रंजीता शर्मा ,महुआ विधायक राजेंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। सेना और आरएसी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया । इससे पूर्व शाहिद सैनिक जितेंद्र सिंह राजपूत का शव लेकर सेना का वाहन जैसे ही महुआ क्षेत्र में पहुंचा तो युवाओं ने बाइक पर सवार होकर जितेंद्र सिंह अमर रहे नारे लगाते हुए । देशभक्ति गीतों के साथ गाजीपुर तक तिरंगा रैली निकाली।

अमर शहीद हवलदार जितेंद्र सिंह2005 में सेना में भर्ती हुए थे तथा जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे 18 दिसंबर को युद्ध अभ्यास के लिए बीकानेर महाजन फायरिंग रेंज आए हुए थे युद्ध अभ्यास के दौरान बारूद का गोला फटने से शहीद हो गए ।

 अमर शहीद हवलदार जितेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह 8:00 बजे उनके पैतृक गांव गाजीपुर में सेना की गाड़ी में सेना की टुकड़ी के साथ लाया गया । सैनिकों, प्रशासन के जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारीयों व क्षेत्रीय महुवा विधायक राजेंद्र मीणा , दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार , पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा , जयपुर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से सूबेदार विष्णु सिंह जादौन,महुवा एसडीएम मनीषा मीणा, तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा, महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी,पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह, कैप्टन निहाल सिंह ,कैप्टन मुकुट सिंह ,सूबेदार प्रेम सिंह ,सूबेदार हंस राम सिंह, सूबेदार मंगल सिंह, कैप्टन रामहरि  ,सूबेदार मंगल , कैप्टन घनश्याम, कैप्टन लखन सिंह ,सूबेदार जनक सिंह, सूबेदार नाहर सिंह ,सूबेदार लालाराम ,हवलदार विजेंद्र बाछड़ा, सूबेदार धर्म सिंह, सूबेदार बनवारी, सूबेदार जगदीश, सूबेदार प्रीतम सिंह, सूबेदार शिवहरी ,सूबेदार रामावतार ,हवलदार अतर सिंह, हवलदार गोविंद ,हवलदार केदार सिंह ,हवलदार टीकम सिंह ,कैप्टन भरत सिंह ,हवलदार भगवान सिंह, सूबेदार राजहंस, कैप्टन शिवचरण, हवलदार मानसिंह ,सूबेदार चतर सिंह, अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित हजारो ग्रामीण देशभक्त लोग उपस्थित रहे थे।  

वीर शहीद हवलदार जितेंद्र सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए जयपुर45 ब्रिगेड से 8 मराठा सैनिक टुकडी ने शहीद हवलदार जितेंद्र सिंहको गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गयाऔर राजकीय सम्मान के साथ वीर शहीद हवलदार जितेंद्र सिंह की पार्थिव देह को पंचतंत्र में विलीन किया गया।

सैनिकों और गणमान्य लोगों ने पूरे रास्ते भारत माता के जय शहीद जितेंद्र सिंह अमर रहे नारो के साथ  गाजीपुर पहुंचकर शहीद जितेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिस के बाद पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ शहीद जितेंद्र सिंह की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन पैतृक गांव गाजीपुर में की गई ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................