नवनिर्मित मंदिर "हरिमंदिर" पर मूर्तीयों की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां प्रारम्भ
टपूकड़ा (मुकेश कुमार) क्रिश सिटी सोसायटी में नवनिर्मित मंदिर "हरिमंदिर "पर मूर्तीयों के आगमन के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां प्रारम्भ हो गईं। नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन प्रतिनिधि व मंदिर कमेटी अध्यक्ष रमेश गर्ग ने बताया कि बुधवार को मूर्तीयों का शुभागमन हुआ.मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोचार के साथ विधि विधान से मूर्तीयों का अन्न प्रवास करवा दिया गया।शनिवार 18 जनवरी प्रात:9.15 बजे से सवा लाख मंत्रो का जाप प्रारम्भ होगा जो 20 जनवरी तक अनवरत जारी रहेगा. 21 जनवरी प्रात:8.15 बजे कलश यात्रा के साथ मूर्तीयों का नगर भ्रमण करवाया जायेगा ततपश्चात् 9.15 बजे रामायण पाठ प्रारम्भ होगा. 21जनवरी को साम 6.15 बजे मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन होगा.22 जनवरी प्रात: 10.15 बजे हवन व 11.15 बजे विधि विधान से मंत्रोचार के साथ मूर्तीयों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 12.15 बजे प्रशाद वितरण किया जायेगा।