भीलवाड़ा जिले के 414 क्लस्टर विद्यालयों में करियर मेले का आयोजन विद्यार्थियों को करियर के बारे में दी गई जानकारी लगाई गई प्रदर्शनी

Feb 10, 2025 - 19:36
 0
भीलवाड़ा जिले के 414 क्लस्टर विद्यालयों में करियर मेले का आयोजन विद्यार्थियों को करियर के बारे में दी गई जानकारी लगाई गई प्रदर्शनी

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा जिले के 414 क्लस्टर राजकीय विद्यालयों (पीईईओ / यूसीईईओ) एवं 08 पीएमश्री (द्वित्तीय चरण उमावि) विद्यालयों में करियर मेले का आयोजन गया। जिला स्तरीय करियर मेले  का आयोजन पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर में किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर महोदय जसप्रीत सिंह संधू थे कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणागरू जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एवं आयुक्त केके मीणा रोजगार कार्यालय एमएलबी गवर्नमेंट कॉलेज के वरिष्ठ व्याख्याता किए पियूष पारीक पार्षद लव जोशी उपस्थित थे कार्यक्रम में जिला कलेक्टर संधू ने विद्यार्थियों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया सभी विद्यार्थियों की जिज्ञासा का  सहज तरीके से शांत किया । जिला शिक्षा अधिकार्य योगेश परिक ने बताया कि आज के कैरियर मैने का  मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार / व्यवसाय की जानकारी उपलब्ध कराना, कक्षा 10 एवं 12 के बाद विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना, करियर मार्गदर्शन में स्थानीय पेशवरों, व्यवसायों और संस्थानों को शामिल करना, विभिन्न कार्यक्षेत्रों में अवसरों की जानकारी प्रदान करना एवं भविष्य के करियर विकल्पों को जानने और उन्हें प्राप्त करने के तरीकों पर समझ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।
छात्रों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री सिंधु ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए सुरक्षित रखने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जब विद्युत का उपयोग नहीं करना हो तो उसके स्विच को बंद करें पानी को अनावश्यक व्यर्थ नहीं करें विद्यालय मैं चल रही  वोकेशनल शिक्षा एवं आर्ट एंड क्राफ्ट एवं अन्य गतिविधियों की जिला कलेक्टर ने प्रशंसा की

इस संबंध में करियर मेले के सफल आयोजन एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए रोजगार कार्यालय द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, उद्योग विभाग के आयुक्त मीणा ने विभिन्न तरह के व्यवसाय उद्योग तथा बैंकों तथा सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिले के विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं ब्लॉक अधिकारी क्लस्टर विद्यालयों में उपस्थित होकर विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराकर करियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है