तखतगढ़ में 60 लाख की चोरी में पुलिस को दूसरी बार भी नेपाल बॉर्डर से लौटना पड़ा

Jun 12, 2022 - 20:34
 0
तखतगढ़ में 60 लाख की चोरी  में पुलिस को दूसरी बार भी नेपाल बॉर्डर से लौटना पड़ा

तखतगढ़ / पाली / बरकत खान

तखतगढ़ कस्बे मैन चौराहे रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा की छत कटर मशीन से काटकर 10 लॉकर तोड़ कर करीब 60 लाख के जेवरात चोरी में झारखंड के गिरोह का हाथ सामने आया है । चार माह के दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा मोबाइल टॉवर का बीटीएस डांटा एनलिसिस किए और पाली से लेकर जयपुर, बिहार , झारखंड प्रदेश में घूम कर 150 से ज्यादा टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज जुटा कर चोर गिरोह के सरगना का पता लगाया। सरगना बिहार झारखंड सीमावर्ती इलाकों का रहने वाला है जो बिहार के सीतामढ़ी व चंपारण जिले में भी सक्रिय रहा है । उसे पकड़ने के लिए तखतगढ़ थाना पुलिस दो बार टीम नेपाल बॉर्डर तक गई , लेकिन दोनों ही बार शातिर सरगना बोर्डर पार कर नेपाल भाग गया । मूखबिर की सुचना पर पुलिस बोर्डर तक पहुंच थी

तखतगढ़ में बैंक ऑफ बड़ौदा की छत कटर मशीन काटने व मलवा हटाने में फाइबर हथोडा का इस्तेमाल किया गया जो चाइना मेड है ।   14 बाई 34 सेमी की कटर मशीन से एमटीएक्स पावर कंपनी कि है जो मेंटल व आइनोक्स कि थी। सरगना हाथ लगा तो सिरोही जिले के शिवगंज बैंक से 35 लाख के गहने चोरी का राज भी खुलेगा तरीके एक जैसे थे

                                   

जांच में यह बात सामने आई है कि  1 मार्च 2021 को शिवगंज में भी इसी तरह से वायदात हुईं थीं     शिवगंज के एसबीआई के तीन लॉकर तोड़ कर करीबन 35 लाख रुपए के जेवर चोरी हुए थे । इनके 11 माह बाद 6 फरवरी 2022 को तखतगढ़ बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा की छत कटर मशीन से काटकर बदमाश चोर बैंक के स्टॉग रूप में घूंसे ओर 10 लॉकर तोड़ कर 60 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के गहने चोरी कर गए । तखतगढ़ व शिवगंज में बैंक की छत काटकर चोरी की घटना एक समान है और तरीका वारदात भी एक जैसी है । इससे पुलिस मान रही है कि झारखंड का सरगना हाथ लगने के बाद शिवगंज की वारदात भी खुल सकती है उसके गिरफ्त में आने के बाद ही पता चलेगा कि ओर कितने ओर कितने बदमाश शामिल थे 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................