गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में फिर पुलिस को पीटा:हरियाणा पुलिस पर हमला कर सेक्सटॉर्शन के आरोपी को छुड़ाया
गोविंदगढ़ (अलवर)
अलवर जिले के गोविंदगढ़ में सेक्सटॉर्शन के आरोपी को स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस पर हमला कर एक बार फिर छुड़ा लिया गया इससे पूर्व दो बार इसी प्रकार पुलिस पर हमला कर सेक्सटॉर्शन के आरोपी को छुड़वाया जा चुका है
हरियाणा के जिंद जिले की पुलिस स्थानीय गोविंदगढ़ पुलिस थाना को सूचना दिए बिना सैमला खुर्द ग्राम पंचायत के सलारपुर गांव में सेक्सटॉर्शन के आरोपी को पकड़ने पहुंची थी इस मामले में दो आरोपियों को वहां की पुलिस के द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिंद पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया गया लेकिन वहां के ग्रामीणों ने शिमला नगर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप गाड़ियां आगे लगाकर पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और आरोपी को छुड़वा कर ले गए जिसके बाद हरियाणा पुलिस के जवान गोविंदगढ़ थाना पहुंचे और इसकी जानकारी वहां पर दी गोविंदगढ़ थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा को जानकारी प्राप्त होने के बाद तत्काल सलालपुर गांव में दबिश दी गई लेकिन तब तक सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।घटना को लेकर हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के जींद जिले के साइबर थाने में जींद के उचाना गांव के रहने वाले साहिल गर्ग पुत्र रोशन लाल ने सेक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट के मुताबिक 2 नवंबर को भावना सिंह नाम की लड़की की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसे एक्सेप्ट नहीं किया फिर भी वह मैसेज आते रहे और वॉट्सऐप नंबर मांगा गया। इस दौरान लड़की ने वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल किया और रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो का स्क्रीनशॉट भेजकर एक युवक ने कॉल करके वीडियो डिलीट करने की एवज में पैसे मांगे।
साहिल कनाड़ा में नौकरी करता है। वह 23 अक्टूबर को भारत लौटा था। साहिल ने बताए गए खाते में पैसे डाल दिए। इसके बाद साहिल ने सेक्सटॉर्शन का मामला दर्ज करा दिया। जिसकी जांच करती हुई जींद (हरियाणा) पुलिस मंगलवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सेमला खुर्द ग्राम पंचायत के सलारपुर गांव पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया। आरोपी को पुलिस कार में लेकर जा रही थी। गांव से 500 मीटर की दूरी पर गोविंदगढ़ मोड पर आरोपी के साथियों और गांव वालों ने पुलिस की कार के आगे बाइक लगा दी।
पुलिस ने कार नहीं रोकी तो कार पर पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें कार के शीशे टूट गए। आरोपियों ने पेट्रोल पंप के पास पुलिस की कार को रोक लिया और पुलिस के साथ मारपीट कर आरोपी को छुड़ा ले गए।
6,93,500 रुपए अब तक पीड़ित से ठगे
आरोपियों ने साहिल से अश्लील वीडियो डिलीट करने के नाम पर 6 लाख 93 हजार पांच सौ रुपए अलग-अलग खाता नंबर में डलवाए। इसके बाद भी वे लगातार पैसों की डिमांड कर रहे थे।
पुलिस अब तक दो आरोपियों को कर चुके गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस इस मामले में अब तक दो आरोपियों राहुल खान और इरफान को 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस मंगलवार को सलालपुर में तीसरे साथी को गिरफ्तार करने पहुंची थी।
पुलिस के साथ मारपीट की तीसरी घटना
गौरतलब है कि इससे पहले भी मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। इससे पहले भी आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ सेमला खुर्द और दोंगड़ी में भी पुलिस के साथ मारपीट की जा चुकी है और आरोपियों को छुड़ा लिया गया था।