ग्राम तिनकिरुड़ी से खाटू धाम के लिए रवाना हुए पदयात्री

खैरथल (अलवर,राजस्थान/हीरालाल भूरानी) खैरथल के समीपवर्ती ग्राम तिनकिरुड़ी से जय श्री श्याम परिवार मित्र मंडल तिनकिरुड़ी के तत्वावधान में खाटू धाम के लिए पदयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। पदयात्रियों ने पहले गांव के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। पदयात्री विशाल ने बताया कि खाटू धाम के लिए यह 28 वीं पदयात्रा है।जत्थे में उनके साथ चिंकू भगत, महेश,कपला, अनिल कुमार, मनोज कुमार, रोहित, अरुण सागर, कुलदीप,शाहिल, राकेश, विजय, अनूप कुमार, मनोज मालावत व सुनील कुमार है।






