हलैना सीएचसी पुराने भवन से नए भवन में संचालित
कस्वा हलैना की इन्दिरा कॉलोनी निकट जयपुर नेशनल हाइवे वाटर बॉक्स के पास भूमि दानदाता पूर्व सरपचं वासुदेव गोयल व उनकी धर्मपत्नी गीता देवी ने पुत्र स्व0 राहुल गोयल की स्मृति में टॉमा सेन्टर व अस्पताल को दी भूमि दान पर करीब 525 लाख रूपए की लागत से बने राजकीय सामुदायिक अस्पताल नए भवन में संचालित हो गया,सीएचसी के नए भवन पर दानदाता गीता देवी एवं उनके परिजनों ने दीप जला और प्रवेशद्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बना शुभारम्भ की औपचारिता निभाई,जिसके बाद सीएचसी की ओपीडी शुरू हो गई।
नए भवन में अस्पताल का संचालन तथा ओपीडी के शुभारम्भ के अवसर पर पूर्व सरपचं वासुदेव प्रसाद गोयल,पूर्व सरपचं लखमी सिंह,पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह,सुदेश शर्मा,एनआरएचएम के अधिशासी अभियन्ता लोकेन्द्र गुप्ता, सीएचसी भवन निर्माणकर्ता ए.ए.क्लॉस ठेकेदार राजेश सिंघल,टॉमा सेन्टर भवन निर्माणकर्ता ए.ए.क्लॉस ठेकेदार सब्बीर खान, रेखा गोयल,जतिन गोयल,ईषिता कुमारी आदि मौजूद रहे। सीएचसी प्रभारी डॉ.विजय सिंघल ने बताया कि कस्वा हलैना निवासी पूर्व सरपचं वासदेव गोयल,उनकी धर्मपत्नी गीता देवी,पुत्र रवि गोयल ने इन्दिरा कॉलोनी जयपुर नेशनल हाइवे वाटर बॉक्स के पास टॉमा सेन्टर एवं सीएचसी को भूमि दान में दी,जिस भूमि पर टॉमा सेन्टर और सीएचसी का निर्माण कार्य पूरा हो गया।
गत दिनों टॉमा सेन्टर भवन का पीडब्ल्यूडी केबिनेट मन्त्री भजनलाल जाटव ने लोकार्पण कर दिया। राज्य सरकार एवं विभागीय आदेश पर 14 सितम्बर को सीएचसी पुराना भवन से नए भवन में संचालित हो गई। नए भवन में ओपीडी का शुभारम्भ हो गया। पूर्व सरपचं लखमी सिंह ने बताया कि भामाशाह वासुदेव गोयल एवं गीता देवी ने टॉमा सेन्टर व सीएचसी भवन को भूमि दान में देकर नेम कार्य किया। उन्होने ये भूमि पुत्र स्व0 राहुल गोयल की यादगार में दी। स्व0 राहुल गोयल की छठवीं पुन्य तिथि के अवसर पर सीएचसी पुराना भवन से नए भवन में संचालन कर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने नेक कार्य किया, भूमि दानदाता वासुदेव गोयल ,गीता देवी,रवि गोयल,रेखा गोयल,ईषिता कुमारी,जतिन गोयल आदि ने स्व0राहुल गोयल को श्रंद्वाजली अर्पित की।