लाडो प्रोत्साहन योजना शीघ्र ही लागू होगी प्रदेश में
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)कमलेश जैन
राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना के नाम से बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक की आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान में जल्द ही शुरू की जाएगी। जैसे ही मंत्रिमंडल का गठन होने के क्रियान्वन पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी बालिका को छठी कक्षा से लेकर 21 वर्ष की आयु होने तक इस योजना का लाभ देय होगा ।
लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के माध्यम से लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को दो लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता विभिन्न चरणों में प्रदान की जाएगी।
लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सहायता राशि बैंक अकाउंट में डाली जाएगी राज्य सरकार किस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित करने में उन्हें बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस सहायता राशि के प्राप्त करने से राज्य के बालिकाओं का पालन पोषण व शिक्षा अच्छे से प्राप्त हो सकेगी।
लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान का विवासी होना अनिवार्य है। लाभार्थी का नाम जन आधार कार्ड व आधार कार्ड होना अनिवार्य है। बैंक खाता संख्या। लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ बालिका के जन्म पर दिया जाएगा।