अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Feb 3, 2024 - 18:54
 0
अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) अभिभाषक संघ कोटपूतली की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को स्थानीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपमन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उपमन ने संघ के अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, उपाध्यक्ष सुशील यादव, सचिव हेमंत शर्मा व कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा को पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए न्यायमूर्ति उपमन ने कहा कि देश भर के न्यायालयों में पेंडिंग केसों की संख्या बहुत ज्यादा है। अधिवक्ताओं को अपनी सेवायें देने के साथ-साथ लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिये।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला जज अजीत सिंह, एडीजे भारत भूषण शर्मा व सुरेश कुमार, एसीजेएम निलेश सिंह व ऋचा चौधरी, एमजेएम मिनाक्षी अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष दयाराम गुर्जर ने कोटपूतली में जिला न्यायालय के साथ-साथ एससी, एसटी न्यायालय, उपभोक्ता, पोक्सो, दुर्घटना मैट्रो, 138 एनआई आदि न्यायालय खोलने की मांग करते हुए कहा कि कोटपूतली अब जिला बन गया है।  जबकि जयपुर 105 किमी पड़ता है, ऐसे में जिला न्यायालय कोटपूतली मुख्यालय पर ही खोला जाना चाहिये। वहीं उन्होंने कहा कि एडीजे कोर्ट से अधिवक्ता आजाद चौक  स्थित कचहरी परिसर जाते है। साथ ही दुसरे न्यायालयों में जाते है तो पुलिसकर्मी वाहनों को रूकवाकर आईडी कार्ड दिखाने पर भी दुव्र्यवहार करते है।

अध्यक्ष गुर्जर ने पुलिस के व्यवहार की आलोचना की। साथ ही कहा कि न्यायालय के लिए पूर्व में स्वीकृत 12 करोड़ रूपयों की राशि राजनैतिक कारणों से लैप्स हो गई थी जिसे वापस लाने का पुरा प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर कार्यक्रम में पधारे राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजकुमार कसाना, सुदेश कसाना, मनीष गुप्ता, विकास जाखड़, बहरोड़ अभिभाषक संघ अध्यक्ष संजय यादव, नीमराणा अभिभाषक संघ अध्यक्ष अजयपाल, प्रेमप्रकाश मीणा, उपाध्यक्ष देवानन्द, बानसूर बार अध्यक्ष अशोक कुमार भरगड़, विष्णु शर्मा, दिलीप सिंह शेखावत, अशोक सिंह का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान हरिराम यादव, हरिश चतुर्वेदी, भगवान सहाय, सुरेश गुर्जर, बजरंग लाल शर्मा, जी.के. रावत, राजेन्द्र रहीसा, एपीपी योगेश सैनी व भोजराज यादव, पी.के. जोशी, प्रेमप्रकाश पाथरेड़ी, अशोक यादव, सुबेसिंह मोरोडिय़ा, प्रभा अग्रवाल, रमाकांत शर्मा, अशोक कुमार सैनी, जयसिंह शेखावत, महेश यादव, विमल गोयल, संदीप अग्रवाल, चेतराम रावत, मधुसुदन अग्रवाल, सागरमल शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, सीताराम गुर्जर, महेश सराधना, अंकित स्वामी, रवि शर्मा, सत्यवीर पायला समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................