कस्बे में निकाला ढोला मारू का स्वांग खूब नृत्य उठाया आनंद
राजगढ़ (अलवर) कस्बे में होली के अवसर पर ढोला मारू स्वांग सहित अन्य झांकियां निकाली गई। जिससे पुरानी परंपरा जीवित हो गई।इस अवसर पर जगह जगह लोगों ने स्वांग का गुलाल और पुष्प वर्षा करने के साथ मालाखेड़ा बाजार में नाश्ता दे एवं ठंडा पेय पिलाकर स्वागत किया गया। क्षृद्वालु छगनलाल गुप्ता ने बताया कि ढ़ोला मारू सहित अन्य झांकियां ऊंट ,घोड़ियों, घोड़ा बग्घी पर भगवान की झांकी निकाली गई। स्वांग और झांकियां बैण्ड बाजों के साथ कस्बे के गोविंद देवजी मंदिर से प्रारंभ होकर चौपड़, माचाड़ी चौक, मालाखेड़ा बाजार,कांकवाडी बाजार, नेहरू सर्किल होते हुए पुनः गोविंद देवजी बाजार पहुंची। रास्ते में लोगों ने नाचते गाते फूल, गुलाल उड़ाते हुए होली का खूब लुत्फ उठाया।
- अनिल गुप्ता