आज से शुरु हुआ वैशाख माह
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख माह को दूसरा महीना कहा जाता है। 27 नक्षत्रों में से एक विशाखा नक्षत्र से संबंधित होने के कारण इस महीने को वैशाख माह के नाम से जानते हैं। इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा देवी और परशुराम की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है।
योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख माह 24 अप्रैल आज से शुरू हो गया है। जो 23 मई 2024 को समाप्त होगा । स्कंद पुराण में वैशाख मास को सभी महीनों में उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस महीने सूर्योदय से पहले स्नान करके व्रत रखता है, तो उसे भगवान विष्णु की कृपा से पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है ।और हर तरह के दुखों से निजात मिलती है। इस माह जल का दान देना सबसे ज्यादा पुण्य का काम माना जाता है।
स्कन्द पुराण के वैष्णव खण्ड अनुसार - माधवमास यानी वैशाख मास के समान कोई मास नहीं है। सतयुग के समान कोई युग नहीं है। वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा के दिन चंद्रमा जिस नक्षत्र में होते हैं तो वहीं माह आरंभ हो जाता है। ऐसे ही चैत्र पूर्णिमा पर चंद्रमा विशाखा में होते हैं। तो वैशाख माह आरंभ होता है। इस नक्षत्र के स्वामी गुरु बृहस्पति माने जाते हैं। ऐसे में इस माह भगवान विष्णु की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और हर एक कष्ट से निजात मिल जाती है। इसके अलावा इस माह तुलसी और पीपल के पेड़ की पूजा करने का विशेष फल प्राप्त होता है।
- कमलेश जैन