लायंस क्लब राजगढ़ ने पक्षियों के लिए लगाये परिंडे
राजगढ़ (अनिल गुप्ता) समाज सेवी संस्था लायंस क्लब राजगढ़ द्वारा भीषण गर्मी में पक्षियों को हो रही परेशानी को देखते हुए मेला का चौराहा, महेशनगर, संकल्प आई.टी.आई, शेखा की बगीची, फैक्ट्री एरिया, मित्र विहार कॉलोनी सहित विभिन्न मंदिरों एवं अन्य स्थानों पर परिंडे लगाए गये। क्लब अध्यक्ष खेम सिंह आर्य ने बताया कि प्रत्येक दिन दोनो समय परिंडों में पानी डालने की जिम्मेदारी क्लब के सदस्यों एवं सेवाभावी व्यक्तियों ने सहर्ष स्वीकार की। इस अवसर पर क्लब सचिव एन. एल वर्मा, रीजन चैयरपर्सन वीरेन्द्र दाधीच, जगदीश सैनी, अजय यादव,प्रदीप महावर,भूपेन्द्र शर्मा, रामावतार , अशोक, दुष्यन्त, संजय शर्मा, प्रेमचंद जैन सहित काफी संख्या में क्लब सदस्य उपस्थित रहे। नये सदस्य के रूप में मनोज गुप्ता ने लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण की। क्लब अध्यक्ष खेम सिंह आर्य ने उनका माला पहनाकर एवं शाब्दिक स्वागत किया।