शांति समिति की बैठक: देर रात घुमाने वाले मनचलों पर होगी कार्यवाही, कैबिन, होटल अन्य व्यापार होगे बंद
जहाजपुर (आज़ाद नेब) नगर में दो दिनों से हो रही लड़ाई झगड़े व मार-पीट को लेकर आज थाना परिसर मे शांति समिति सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की।
थानाधिकारी नरपत राम बाना ने बताया कि नगर में दो दिनों से हो रही लड़ाई झगड़े व मार-पीट को लेकर आज थाना परिसर मे शांति समिति सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित कि गई।
बैठक में रात 11:00 बजे बाद रोड पर संचालित कैबिन, होटल अन्य व्यापार होगे बंद करने, रात को सड़कों पर घूमने वाले मनचलों पर कार्यवाही करने, मांस, मदिरा की अवैध केबिनों को हटाने की उठी। अधिकारियों ने दो दिनों से हो रही लड़ाई झगड़े व मार-पीट को लेकर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने कि अपील की
उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी, तहसीलदार रवि कुमार मीणा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।