बाबा जोतराम धाम पर कर रहे हैं 11धूणे की अग्नि तपस्या
मुंडावर (देवराज मीणा) -इन दिनों जहां सूर्य देव आग बरसा रहे हैं और पारा करीब 45-46 डिग्री सेल्सियस जा रहा है ऐसे में बाबा जोतराम मंदिर गोलाहेड़ा धाम पर बाबा जोतराम के भक्त मुकेश कुमार प्रचंड 11धूणे अग्नि तपस्या लगाकर दोपहर 12 बजे से सवा 2बजे तक तपस्या कर रहे हैं।आईये आज हम आपको दिखाते हैं खैरथल तिजारा जिले के मुण्डावर उपखण्ड में सराय कलां बस स्टैण्ड से गोलाहेड़ा मार्ग पर बाबा श्री जोतराम मंदिर गोलाहेड़ा धाम जो इन दिनों लोगों की आस्था का केन्द्र बन रहा है। वजह सुनकर आप भी बैचैन हो जायेंगे। ऐसी चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे 11धूणे लगाकर अग्नि तपस्या की जा रही है।यह तपस्या बाबा जोतराम के जन्मोत्सव से पूर्व 9वीं तपस्या की जा रही है।तपस्या के पूर्ण होने पर गोलाहेड़ा धाम में सुबह सवा नौ बजे महायज्ञ एवं सांय सवा पांच बजे कलश यात्रा व रात्रि जागरण को जागरण किया जाएगा।
महायज्ञ में गिराशर धूणे से महंत श्री सोमनाथ महाराज ज्योति प्रचंड करेंगे ।विशाल जागरण एवं भण्डारे के मुख्य अतिथि धर्मसेना के प्रदेश महामंत्री भगत सत्यवान जीतपुरा धाम से होंगे।इस दौरान विख्यात लोकगायक कलाकार महेन्द्र सिंह भाटी एवं पार्टी द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।